झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः 15 सालों तक फर्जी बैंक अधिकारी बन करता रहा ठगी, लाखों लूट कर हुआ फरार

देवघर के नगर थाना में महिलाओं ने ठगी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें मोहम्मद नसीम नामक व्यक्ति ने 15 सालों से फर्जी बैंक का अधिकारी बन महिलाओं से ठगी की. लगभग डेढ़ हजार महिलाओं ने इस फर्जी बैंक में खाता खुलावा कर 90 लाख रुपए तक की रकम जमा की है.

ठगी से पीड़ित महिलाएं

By

Published : Oct 25, 2019, 6:15 PM IST

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के हिरणा मोहल्ले में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. मोहम्मद नसीम नामक व्यक्ति ने फर्जी बैंक खाता बनाकर लगभग 15 सालों तक लोगों से ठगी की. नसीम ने महिलाओं से बताया कि वह मधुपुर में बैंक के मेन ऑफिस का अधिकारी है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
नसीम, सरकार क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिडेट नामक फर्जी बैंक बनाकर महिलाओं को दोगुने पैसे की लालच देकर उनसे ठगी करता रहा. महिलाएं कुछ दिनों से नसीम से पैसे की मांग कर रही थी और वह पैसे देने में आनी-कानी कर रहा था. जिसके बाद महिलाएं अपना पैसे लेने के लिए मधुपुर पहुंची तो वहां उन्हें पता चला कि ऐसा कोई बैंक ही नहीं है. जिसके बाद महिलाओं ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया. महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक महिला ने 8-10 लाख तक की रकम खाते में जमा की थी.

ये भी पढ़ें-बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर, बाप-बेटे की मौत


पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लगभग डेढ़ हजार महिलाओं ने इस फर्जी बैंक में खाता खुलवाया था, जो 15 सालों से नसीम चला रहा था. पुलिस नसीम की तलाश करने मधुपुर पहुंची तो, वह अपने परिवार के साथ फरार था. वहीं, नगर थाना इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 90 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. लिखित शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details