देवघर में दिनदहाड़े एक लाख रुपये की छिनतई, रुपये लेकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी - snatching one lakh rupees in Deoghar
देवघर में एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार अपराधी रुपये छिनकर फरार हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
![देवघर में दिनदहाड़े एक लाख रुपये की छिनतई, रुपये लेकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16124867-thumbnail-3x2-loot.jpg)
Etv Bharat
देवघर से बड़ी खबर है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के पास वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं. खबर के अनुसार पीड़ित जसीडीह एसबीआई ब्रांच से एक लाख की निकासी कर ऑटो से देवघर जा रहा था, तभी संत फ्रांसिस स्कूल और पेट्रोल पंप के बीच एक बाइक से दो व्यक्ति अचानक ऑटो के पास आए और हाथ में रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.