देवघर:जिले के रिखिया थाना क्षेत्र स्थित सरासनी पंचायत के अमगरिया से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ताराबाद गांव निवासी चिंटू रमानी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक चिंटू रमानी के चौकीदार संजय मिर्धा के पुत्र से अच्छी दोस्ती है. इस संबंध में घर में आना-जाना लगा रहता था.
ये भी पढ़ें:Dhanbad News: राजेंद्र सरोवर से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला:घटना से पहले चिंटू रमानी ने अपने परिजनों को बताया कि चौकीदार संजय मिर्धा के घर मित्र से मिलने जा रहे है. देर रात वापस घर नहीं आया और रात अधिक हो जाने के कारण स्वजनों को लगा कि उनके घर में ही ठहर गया होगा. अगले दिन शुक्रवार सुबह चौकीदार संजय मिर्धा के नव निर्माणाधीन मकान में चिंटू रमानी का शव मिला. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चिंटू अपने गांव में ही रह कर कामकाज करता था.
प्रथम दृष्टया आत्महत्या:रिखिया थाना प्रभारी शुभम कुमार गोप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में रिखिया थाना प्रभारी शुभम को ने कहा कि प्रथम दृष्टिकता में आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन दबी जबान में लोग चिंटू रमानी की मौत को लेकर हत्या या फिर आत्महत्या की बात कहकर सवाल उठा रहे हैं. युवक ने संजय मिर्धा के घर ही आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर पुलिस विवेचना कर रही है.