देवघर:पुलिस ने अलग-अलग कांडों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग इलाके से तीनों अपराधियों को धर दबोचा है. जिसमें दो अपराधी चोरी के मामले में पकड़े गए हैं और एक अपराधी को चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
देवघर में चोरी और चाकूबाजी मामले का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार - दुकानदार से रंगदारी की मांग
देवघर पुलिस के हत्थे तीन अपराधी चढ़े हैं. इनमें से दो आरोपी चोरी के मामले में पकड़े गए हैं और एक अपराधी की गिरफ्तारी चाकूबाजी में हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.Deoghar police arrested three criminals.
Published : Oct 8, 2023, 11:04 PM IST
अलग-अलग मामलों में तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः बताते चलें कि शहर में पिछले कई हफ्तों से लगातार दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही थी. कहीं दुकानों के शटर काट कर चोरी की गई थी तो कहीं दुकान की छत काटकर सामान उड़ाया गया था. लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान होकर देवघर सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम ने अनुसंधान के क्रम में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के सीतामढ़ी जिला के बमनगामा निवासी संजय साहनी, देवघर के गुलीपाथर निवासी आयुष पांडे और देवघर के ही रोहिणी निवासी शिवम सिंह शामिल है. इनमें से एक अपराधी की गिरफ्तारी चाकूबाजी में हुई है.
चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तारःइस संबंध में सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि कोर्ट रोड स्थित कनिष्क एंटरप्राइजेज में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं एक दूसरे मामले में दिनदहाड़े देवघर की चार दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को मारा था चाकूः सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि कुछ दिनों पहले देवघर के दुर्गाबाड़ी स्थित एक जनरल स्टोर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार से रंगदारी की मांग की थी. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो एक अपराधी ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया था. उक्त कांड में देवघर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देवघर पुलिस इन तीनों की गिरफ्तारी को बड़े कामयाबी के तौर पर देख रही है. हालांकि देवघर में इन दोनों आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं.