देवघर:उपायुक्त विशाल सागर के नाम से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जानकारी के अनुसार बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज भेज कर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. वहीं शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना देवघर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-देवघर में आपसी रंजिश में चली गोली, बाल-बाल बचा एक व्यक्ति
उपायुक्त ने लोगों से सावधान रहने की अपील कीः वहीं मामले में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय जैसे मिलते जुलते नाम से किसी भी तरह का इंस्टाग्राम पर कोई मैसेज, ई-मेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके.
साइबर ठगों ने बदला ठगने का तरीकाः बताते चलें कि साइबर अपराधी रोज ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. हाल के दिनों में फर्जी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अकाउंट, ई-मेल, फेसबुक, ट्वीटर अकाउंट का क्लोन बनाकर या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर, ई-मेल के जरिए मैसेज भेजकर साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से रुपए मांगता है तो समझ लीजिए किसी ने उसका फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. इसलिए रुपए ट्रांसफर करने से पहले फोन पर जरूर कर जांच लें.
गलत काम के लिए होने लगा है सोशल मीडिया का इस्तेमालःवहीं आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं. वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल और सशक्त माध्यम बन चुका है. आज के समय में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट से हर व्यक्ति जुड़ा है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. तात्पर्य है कि अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने लगा है.