देवघर:झारखंडसरकार के आग्रह पर रेलवे ने एक जून से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव मधुपुर चितरंजन स्टेशन में समाप्त कर दिया है. गुरुवार से इस ट्रेन का ठहराव मधुपुर चितरंजन स्टेशन पर नहीं होगा.
राज्य सरकार के आग्रह पर रेलवे ने देवघर के मधेपुरा स्टेशन पर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन को नहीं रोकने का फैसला किया है. हालांकि ट्रेनों में जिन यात्रियों ने ट्रेन सफर के लिए टिकट आरक्षित कराया था, उन सभी का टिकट रद्द कर पैसा वापस करने का भी आदेश रेलवे ने दोनों स्टेशनों को दे दिया है. बताया जाता है कि झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने मधुपुर समेत प्रदेश के कुछ स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव समाप्त करने का आग्रह किया था. इसी के आलोक में रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. इस संबंधी रेलवे ने पत्र भी जारी कर आसनसोल समेत विभिन्न मंडलों के अधिकारियों को भेज दिया है.