झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोमवार को देवघर में 5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 27

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या देशभर में तेजी से बढ़ रही है. देवघर में भी अब मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है. जिसमें से 16 एक्टिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Coronavirus Cases Update in Deoghar
देवघर कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Jun 22, 2020, 4:47 PM IST

देवघर: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अब तक जिले में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. वहीं, सोमवार को 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या देशभर में तेजी से बढ़ रही है. देवघर में भी अब मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है. पहली बार 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि सारवां प्रखंड में हुई थी. दूसरी बार मोहनपुर प्रखंड में एक मरीज, मधुपुर में 5 मरीज और कोरों प्रखंड में एक मरीज की पुष्टि की गई थी. इन सभी मरीजों का तीसरा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया था, लेकिन बीते रविवार को सारठ प्रखंड में एक साथ कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं, सोमवार को फिर 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. इनमें से तीन सारठ और 2 सारवां के मरीज शामिल हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं और वे दिल्ली से अपने घर लौटे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में एक युवक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा दूसरा शख्स


बहरहाल, जिले में अब तक कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. जिसमें से 16 एक्टिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से मरीजों के इलाके को सील कर कंटेंनमेंट जोन में तब्दील कर सेनेटाइजेशन का कार्य करा रहा है. फिलहाल, सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. जिला प्रशासन ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस घड़ी में घबराए नहीं और सुरक्षा मानकों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details