झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिसने भी मेरे साथ गलत किया, वो जेल चला गया या मर गया: निशिकांत दुबे - जीर्णोद्धार उद्घाटन कार्यक्रम

देवघर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक विवादास्पद बयान दिया है. जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति वयक्त की है. सांसद ने कहा है कि जो भी व्यक्ति मुझे टारगेट में लेता है या लड़ने के लिए आता है या धोखा देता है, उसकी सड़क हादसे में मौत हो जाती है या फिर जेल चला गया या फिर अकाल मृत्यु हो गई है. यहां भी कुछ गुंडे तत्व के लोग हावी हैं और उनका भी जल्द ही न्याय हो जाएगा.

controversial statement of MP Nishikant Dubey in Deoghar
फाइल फोटो

By

Published : Mar 15, 2020, 6:36 PM IST

देवघर:जिले में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद सांसद ने अपने निजी आवास में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें अपने विरोधियों पर वो कुछ ऐसा बोल गए, जो विरोधियों को नागवार गुजर रही है.

सुनिए सांसद ने क्या कहा

सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर में उनके साथ हुए भेदभाव को लेकर जिला प्रशाशन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा से पूजा करने के नियम को लेकर पूछा है और कहा है कि अगर इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया तो बाबा मंदिर ट्रस्ट से एक महीने के भीतर इस्तीफा दे देंगे.

ये भी देखें- भारत में कोरोना : 107 मामलों की पुष्टि, मप्र में सीएम व विधायकों की भी जांच

वहीं, उन्होंने कहा है कि मैं बाबा बैद्यनाथ का पुत्र हूं. मेरी मां बाबा मंदिर में तीन महीने तक धरने पर बैठी थी तब जाकर में पैदा हुआ हूं. बहरहाल, प्रेस वार्ता के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर में हो रहे उनके साथ भेदभाव को लेकर कहा है कि देवघर बाबा भोले के कारण ही चलता है और बाबा भोले के कारण ही मैं यहां का सांसद हूं, जो भी व्यक्ति मुझे टारगेट में लेता है या लड़ने के लिए आता है या धोखा देता है, तो उसकी सड़क हादसे में मौत हो जाती है या फिर जेल चला गया या फिर अकाल मृत्यु हो गई है. यहां भी कुछ गुंडे तत्व के लोग हावी हैं और उनका भी जल्द ही न्याय हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details