झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: हवलदार पर महिलाओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने दी चेतावनी - हवलदार पर छेड़खानी का आरोप

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के रिमांड होम में तैनात एक हवलदार पर महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. स्थानीय महिला ने आरोप लगाया है कि हवलदार लगातार आसपास की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी करता रहता है. इसको लेकर आरोपी हवलदार के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

constable Accused of molesting in Deoghar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 9, 2020, 1:19 PM IST

देवघर: जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक हवलदार पर छेड़खानी का आरोप लगा है. नव निर्मित रिमांड होम में ड्यूटी पर तैनात एक हवलदार पर स्थानीय महिलाओं ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, गांव की महिलाओं पर रिमांड होम में तैनात हवलदार अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी करता है. बीते दिन भी उसने एक महिला के शरीर से कपड़ा खींचकर उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख हवलदार रिमांड होम परिसर के अंदर छिप गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुंडा थाना को इसकी जानकारी दी.

और पढ़ें- जमशेदपुरः ईटीवी भारत की खबर पर विधायक ने लिया संज्ञान, पावर ग्रिड का काम शुरू करने के दिए आदेश

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. हालांकि, इस मामले पर थाना प्रभारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे. इधर, छेड़खानी से पीड़ित पांच महिलाओं ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने मामले की कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details