प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस देवघर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समन्वयक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने बाबा नगरी देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. अब इसके दूसरे चरण में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इस बीच उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई
झारखंड आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि 30 जनवरी 2023 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में हुआ, जो 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई थी. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच राहुल गांधी को जो संदेश देना था, वह सफल रहा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसके दूसरे चरण 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' का शुभारंभ 11 फरवरी को साहिबगंज के गुबानी मैदान में करेंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का झारखंड में पहला दौरा होगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी: कांग्रेस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए गांव, टोला, मोहल्ला, बुथ से लेकर पंचायत और ब्लॉक तक राहुल गांधी के संदेश लोगों तक पहुंचाए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से देश की गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के साथ गरीबी और अमीरी के बीच बढ़ती खाई के मुद्दे होंगे.
मोदी सरकार पर जमकर हमला:मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी जारी है. राज्यों को जीएसटी, ट्राईबल फंड, खनिज संपदा के रॉयल्टी आदि के पैसे चवन्नी भर नहीं दे रहे हैं. गरीबों का ऋण माफ नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी अपने मित्रों, पूंजीपतियों को सारी सुविधाएं दे रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यकाल पर कहा कि 9 साल के शासन में सिर्फ प्रधानमंत्री के मित्रों, आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का विकास हुआ है. बाकी लोगों से प्रधानमंत्री का कोई सरोकार नहीं है.