झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Birth Anniversary Former PM Rajiv Gandhi: देवघर में मनाई गयी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन - birth anniversary of former PM Rajiv Gandhi

देवघर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सादगीपूर्वक मनाई. इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. साथ ही उनके योगदान और बलिदान को याद किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-August-2023/2218_20082023145330_2008f_1692523410_57.jpg
Former PM Rajiv Gandhi Birth Anniversary

By

Published : Aug 20, 2023, 4:52 PM IST

देवघरः जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती मनाई गई. सबसे पहले कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान और बलिदान को याद किया.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में मनाया गया निर्मल महतो का शहादत दिवस, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री रहते राजीव गांधी ने किए थे कई ऐतिहासिक कामः इस मौके पर देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में मतदाता की आयु सीमा 22 वर्ष से घटकर 18 वर्ष कर युवाओं को देश की सरकार चुनने का अधिकार दिया था. साथ ही उनके ही कार्यकाल के दौरान विदेश नीति मजबूत हुई थी. आज भी लोग 1988 में राजीव गांधी की चीन यात्रा को ऐतिहासिक मानते हैं. जिसमें देश को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ने का काम किया था.

आधुनिक भारत की राजीव गांधी ने रखी थी नींवः वहीं मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मुंडम संजय ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी थी. राजीव गांधी भारत में दूरसंचार क्रांति के जनक थे. उन्होंने देश में कंप्यूटर, इंटरनेट राजीव गांधी की ही देन है. राजीव गांधी ने गांव, मोहल्लों तक दूर संचार का जाल बिछाया और एमटीएनएल की स्थापना की. साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने एक नए देश का निर्माण किया था. जिसमें कंप्यूटर, टीवी और टेलीफोन की पहुंच आम लोगों तक हो सकी. साथ ही सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को राजीव गांधी ने लागू किया था.

कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामनः वहीं देवघर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा. इस मौके पर दिनेश कुमार मंडल, राजेंद्र दास, जियाउल हसन, लखनलाल केसरी, रवि केसरी, राजीव रंजन, गुलाब यादव, नवगोपाल घोष, धर्मेंद्र सिंह, विकास दास, राहुल राज, राघवेंद्र झा, बृजभूषण राम, अक्षय कुमार, सती दास, मुकेश कुमार, अजय पाठक, अधीर वर्मा, राजू दूरी, मीना देवी समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details