देवघर:मधुपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. पूर्व मंत्री और झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी ने कड़ी टक्कर में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को मात दे दी. जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मधुपुर उप चुनाव में कुल 110812 वोट हासिल किए. जबकि उनके करीबी बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 105565 वोट मिले. मतों की गिनती के दौरान कई बार बाजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण हफिजुल से आगे रहे. हालांकि आखिरकार हफीजुल ने जीत हासिल की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इनकी जीत पर इतना भरोसा था कि उन्होंने हफीजुल को अपने मंत्रिमंडल में पहले ही शामिल कर लिया था. हफीजुल के पास अल्पसंख्यक मंत्रालय है. मंत्री पद पर बने रहने के लिए उनका चुनाव जीतना काफी अहम था. अगर वे चुनाव हार जाते तो मंत्री पद चला जाता. इसके अलावा पिता के विरासत के बढ़ाने की भी बड़ी जिम्मेदारी थी. आइये जानते हैं हफीजुल अंसारी के अब तक करियर के बारे में.
बीआईटी से की है इंजीनियरिंग