झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर नगर निगम में 13 दिनों से आयुक्त की कुर्सी खाली, कामकाज ठप्प - देवघर नगर निगम का कामकाज ठप्प

देवघर नगर निगम में आयुक्त की कुर्सी खाली रहने के कारण निगम का कामकाज ठप्प हो गया है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें भी नाराजगी है.

Commissioner of Municipal Corporation has been vacant for 13 days in Deoghar
देवघर नगर निगम में आयुक्त की कुर्सी खाली

By

Published : Feb 14, 2020, 4:31 PM IST

देवघर: नगर निगम आयुक्त की कुर्सी पिछले 13 दिनों से खाली है, लेकिन अभी तक वित्तीय अधिकार के साथ किसी पदाधिकारी की नियुक्ति यहां पर नहीं की गई है. अधिकारी नहीं होने के कारण नगर निगम में सन्नाटा पसरा हुआ है साथ ही सारा कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है.

देखें पूरी खबर

नगर निगम के वार्ड पार्षदों की मानें तो निगम आयुक्त के नहीं होने से योजनाओं का हुए टेंडर का वर्क ऑर्डर जारी नहीं हो पा रहा है, वहीं जिसका वर्क ऑर्डर निकल चुका है उस काम की शुरुआत भी नहीं हो पा रही है. आयुक्त की कुर्सी खाली रहने से प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लाभुकों के खाते में राशि निर्गत नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढे़ं:-देवघर: मेगा दिव्यांगता शिविर का आयोजन, 379 दिव्यांगों को दिया गया प्रमाण पत्र

सफाई कर्मियों की बात करें तो दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में सफाई कर्मियो के नेता को इस बात का डर सता रहा है, कि अब देर होने का मतलब है कि होली में हाथ खाली ही रह जाएगी.

21 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में समय रहते सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए राशि का इंतजाम नहीं किया तो बड़ी परेशानी से इनकार नहीं किया जा सकता है. देवघर नगर निगम के आयुक्त की कुर्सी पिछले माह की अंतिम तारीख को ही खाली हो गई है. हालांकि सहायक प्रभारी के रूप में पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दूसरे प्रखंडों में भी प्रतिनियुक्ति है. उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details