देवघर/रांची: देवघर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 13-14 साल तक एक हाथ से जब इस राज्य को नहीं लूट सके तो 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद दोनों हाथों से लूटा. सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद तीसरी बार सरकार आपके दरवाजे पर पहुंची है. 20 सालों में जो पदाधिकारी कभी आपके गांव नहीं गये, आज गांव-गांव, टोला-टोला जा रहे हैं. आपके दरवाजे पर कैंप लगाया जा रहा है. योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.
पेंशन और शिक्षा पर सरकार का जोर:सीएम ने सर्वजन पेंशन योजना का जिक्र किया. कहा कि हम सभी बुजुर्ग, विधवा और दिव्याग को प्रति माह एक हजार रुपए पेंशन देते हैं. लेकिन बिहार में सिर्फ 400 रुपए मिलते हैं. ओड़िशा में 500 रुपया पेंशन मिलता है. छत्तीसगढ़ में 350 रुपया पेंशन मिलता है. सीएम ने कहा कि पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालय बनाए हैं. उन स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के स्तर का बनाया जा रहा है. यहां गरीब होनहार बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. ऐसे 5000 और विद्यालय खोलने की तैयारी है. पहले भारत सरकार पेंशन मद में 250 रुपए देती थी. शेष राशि राज्य सरकार देती है. 2020 तक 15 लाख लोगों को पेंशन मिलता था. आज 60 लाख 30 हजार लोगों को राज्य सरकार पेंशन दे रही है. एक घर में पांच-पांच लोग पेंशन ले रहे हैं. सीएम ने पूछा कि डबल इंजन वाले 20 साल तक क्या कर रहे थे. उन्हीं पैसों की बदौलत ये लोग कुर्सी पर जा बैठे हैं और तरह तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं.
किसानों की हितैषी है सरकार:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तीसरे फेज का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत सोरेन सही तारीख बोलना भूल गये. उन्होंने कहा कि 2021 में अभियान शुरु हुआ. पहले चरण में 35 लाख आवेदन आए. 2022 में 55 लाख आवेदन आए. 2023 में 23 नवंबर से शिविर शुरु किया गया है जो 29 नवंबर (29 दिसंबर) तक लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि 20 साल किसानों को केसीसी कार्ड मिला. हमारी सरकार बनने के बाद तीन साल में करीब 20 लाख किसानों को केसीसी कार्ड से जोड़ा है. सीएम ने कहा पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाने की कवायद चल रही है.
महंगाई से त्रस्त है जनता:सीएम ने कहा कि कभी 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था जो दस साल में बढ़कर 12 सौ रुपए हो गए. सीएम ने कहा कि इन लोगों ने मुफ्त में सिलेंडर देने का ढोंग रचा था. अब वो सिलेंडर गरीब के घरों में कचरे के ढेर में पड़ा है. नमक, दाल, चावल, तेल महंगा हो गया है. बच्चों की पढ़ाई का सारा सामान महंगा हो गया है. ये लोग बड़ी चतुराई से गरीबों की जेब से पैसे निकाल रहे हैं. सीएम ने नोटबंदी का जिक्र किया कि कैसे घरों के सारे पैसे निकलवा लिया. उन्होंने कहा कि पहले 2000 रुपए का नोट छापा और अब उसको बंद कर दिया.
सीएम ने बेटियों के लिए सावित्री बाई फूले योजना, अबुआ आवास योजना, रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना, ग्राम गाड़ी योजना के फायदे गिनाए. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 255 करोड़ की 64 योजनाओं का शिलान्यास किया. 5721 लाभुकों के बीच 7 करोड़ 96 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मंच पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.