बैंक में मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुजेट देवघरः पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड के साथ मारपीट (assaulting bank guard in Deoghar) के मामले में नगर थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित कर दिए गए हैं. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित बैंक के सुरक्षा गार्ड अशोक यादव को नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी का विरोध बैंककर्मियों ने शिकायत की और इसका जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं नगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से की गई थी (Deoghar City Police Station incharge suspended).
इसे भी पढ़ें- देवघर में थाना प्रभारी से बदसलूकी, बैंक के गार्ड ने की धक्का-मुक्की
जिसके बाद पूरे मामले की जांच करने खुद डीसी पीएनबी बैंक पहुंचे थे. बैंक शाखा में कर्मियों से पूछताछ व सीसीटीवी देखने के बाद डीसी नगर थाना पहुंच थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह से मिले. इसके बाद देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी. इधर, पूरे मामले के जांच के लिए एसपी सुभाष चंद्र जाट भी नगर थाना पहुंचे थे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसपी से डीआइजी ने मामले को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी थी. इस संबंध में डीआइजी को जांच रिपोर्ट सौंपा गया था. जिसपर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल से कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को निलंबित कर दिया.
थाना प्रभारी के निलंबन के आदेश की कॉपी
बैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों ने देवघर डीसी से लिखित शिकायत कर बैंक के गार्ड अशोक यादव की गिरफ्तारी को गलत बताया. बैंककर्मियों का कहना है कि सोमवार को जब थाना प्रभारी दो पुलिस कर्मियों के साथ शाखा आए तो गार्ड सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहा था, उसने थाना प्रभारी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. जबकि थाना प्रभारी ने ही गार्ड के साथ मारपीट की, जिसका सीसीटीवी रिकॉर्ड भी है. इसको लेकर बैंककर्मियों ने डीसी से न्याय की गुहार लगाई थी. डीसी ने मामले में नियम के तहत जो भी सही कार्रवाई करने की बात कही थी.
इससे पहले गार्ड के साथ मारपीट और गिरफ्तारी से नाराज पीएनबी कर्मियों ने डीसी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी की इस कार्रवाई के खिलाफ बैंककर्मियों ने खासा आक्रोश नजर आया. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए बैंक के गार्ड को तुरंत रिहा करने की मांग की. इस बाबत बैंककर्मियों ने नगर थाना प्रभारी पर बेवजह गार्ड के साथ मारपीट करने और गलत तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से नोकझोंक की बात सामने आई है.
केस डायरी में क्या लिखा गया थाःपुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ दर्ज केस में कहा कि जांच के दौरान जब नगर थाना प्रभारी अपने आर्म्स पार्टी के साथ बैंक पहुंचे तो, गार्ड ने उन्हें उनके सर्विस रिवॉल्वर लेकर बैंक मे दाखिल होने से मना कर अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया. इसी बीच बात नोकझोंक मे बदल गई और मामला हाथपाई मे तब्दील हो गई. सीसीटीवी मे कैद तस्वीर से साफ है की, आरोपी गार्ड ने ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं मे केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.