झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: पंचायतों में दीदियां भूखे को खिला रही खाना, लोगों ने की सराहना

देवघर में लॉकडाउन को लेकर पंचायतों में दीदी कैफे वरदान साबित हो रहा है. दीदीयां के माध्यम से भूखे को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है.

Chief Minister Didi Cafe distributed food among the poor people
दीदियां भूखे को खिला रही खाना

By

Published : Apr 7, 2020, 3:51 PM IST

देवघर: कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पंचायत स्तर पर भी जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री दीदी कैफे का संचालन किया जा रहा है.

दीदियां भूखे को खिला रही खाना

बता दें कि जिले में कुल 194 पंचायत है, जिसमे 179 पंचायतों में दीदी कैफे का संचालन शुरू किया गया है. ग्रामीण विकास बिभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जरिए मुख्यमंत्री दीदी कैफे संचालित हो रहा है. इन दीदी कैफे में असहाय,बेसहारा,दिव्यांग,बीमार और मजदूर वर्ग के लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगाः कोरोना वायरस को लेकर जिले में बनाए गए 36 क्वॉरेंटाइन सेंटर, DC ने निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

बहरहाल,दीदी कैफे केंद्रों के संचालन हेतु विभाग से संबंधित सखी मंडलो ग्राम संगठन के खाते में 20 हजार रुपये उपलब्ध कराए गए है. वहीं, जिला के सभी 194 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी कैफे शुरू किया जाएगा. फिलहाल जिला में जहां- जहां दीदी कैफे संचालित हो रहा है. वहां दो समय का भोजन प्राप्त करने वाले इसकी काफी सराहना कर रहे है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details