झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा, साफ-सफाई की तारीफ - पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के तहत मंदिर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश

बिहार से गुरुवार को देवघर आए पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश को डीसी नैन्सी सहाय ने रूद्राक्ष की माला, शॉल, बाबा मंदिर की तस्वीर भेट की.

Chief Justice of Patna High Court worshiped at Baidyanath Temple deoghar
मुख्य न्यायाधीश संजय करोल

By

Published : Jan 30, 2020, 9:19 PM IST

देवघर:पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने बसंत पंचमी के मौके पर गुरुवार को सपिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की. इस दौरान मंदिर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी.

बिहार से गुरुवार को देवघर आए पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर बाबा का आशीर्वाद लिया. मंदिर पहुंचने के पश्चात डीसी नैन्सी सहाय ने रूद्राक्ष की माला, शॉल, बाबा मंदिर की तस्वीर मुख्य न्यायाधीश को भेट स्वरूप प्रदान की. वहीं, मुख्य न्यायाधीश ने जलार्पण के पश्चात मंदिर भर्मण के क्रम में मंदिर परिसर में साफ-सफाई को लेकर प्रशासन की तारीफ की. इसके अलावा संजय करोल ने कहा कि बाबा सभी लोगों पर आशीर्वाद बनाए रखें, सभी को न्याय मिले, इसकी कामना उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से की है.

इसे भी पढ़ें- 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की BJP विधायक ने की सराहना, कहा- अब नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

बहरहाल, बसंत पंचमी के इस मौके पटना के मुख्य न्यायधीश के बाबा मंदिर के पहुंचने को लेकर जिला प्रशाशन ने सुरक्षा का मुकम्मल व्यवस्था किया था. इस दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, मंदिर प्रभारी विशाल सागर और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details