देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में बड़बाद के वार्ड नंबर 22 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आमना थाना की पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को 5 एटीएम, दो मोबाइल और कई सिम के साथ गिरफ्तार किया है.
देवघरः छत्तीसगढ़ पुलिस ने मधुपुर से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत
देवघर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर आमना के एक व्यक्ति से ठगी कर ली थी.
छापेमारी टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर आमना के एक व्यक्ति से हजारों की ठगी कर ली थी. घटना को लेकर आमना थाना में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि साइबर अपराध कर ठगे गए रुपए में 53 हजार बड़बाद निवासी पवन कुमार शाह के बैंक खाते में आया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने मधुपुर पहुंचकर बैंक से मामले का सत्यापन करने के बाद पवन को गिरफ्तार कर लिया.
पवन की निशानदेही पर उसके खाते में पैसा मंगवाने वाला मोहम्मद समसुल को भी गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय पुलिस टीम दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले गई.