उद्घाटन के 6 महीने बाद भी काम नहीं हुआ शुरू, अब कचरा फेंकने का केंद्र बन गया है पोस्टमार्टम हाउस - ईटीवी झारखंड
32 लाख की लागत से एक साल पहले बना पोस्टमार्टम हाउस अब बी बंद है. 8 फरवरी को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इसका उद्घाटन भी किया था. सुविधाओं के नाम पर होने वाले खर्च के बाद भी लोगों को परेशानी बरकरार है.
बंद पड़ा हुआ पोस्टमार्टम हाउस
देवघर: मधुपूर के बैकुंठ धाम के निकट 32 लाख की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया गया था. ताकि दुर्घटना के बाद किसी शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लोगों को देवघर नहीं जाना पड़े, लेकिन उद्घाटन के बाद भी यहां पोस्टमार्टम का काम शुरू नहीं हो सका है.