देवघरः झारखंड में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी भी झारखंड में पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रही है. पार्टी की देवघर इकाई ने चिराग पासवान को अध्यक्ष बनाये जाने पर जश्न मनाया है.
LJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर देवघर में मना जश्न, कहा- युवा नेतृत्व से होगा विकास - एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
देवघर में चिराग पासवान के एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर एलजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने चिराग की फोटो पर गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटी हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः चुनावी जंग की तैयारी शुरू, कांग्रेस से 9 तो बीजेपी से 5 नेताओं ने पेश की दावेदारी
देवघर एलजेपी कमिटी ने जमुई से सांसद चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर जश्न मनाया है. जिला एलजेपी कमेटी ने चिराग पासवान की फोटो पर गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटी है. इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवा नेता के हाथ में बागडोर देने से उन्हें काफी खुशी है. उनका कहना है कि उन्हें युवा नेता के साथ काम करके मजा आने वाला है और जनता भी युवा नेता को पसंद करेगी.