देवघरः झारखंड के पूर्व मंत्री और दुमका के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिनारायण राय और उनकी पत्नी सुशीला देवी, भाई संजय राय को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने हरिनारायण राय को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है.
पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई - पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार
दुमका के जरमुंडी से विधायक और पूर्व मंत्री हरि नारायण राय, राय की पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय राय को बुधवार को सीबीआई ने दुमका से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन पर कार्रवाई की है. सीबीआई अदालत ने 2016 में ही उन्हें दोषी करार दिया था.
![पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई CBI arrested former Jharkhand minister Hari Narayan Rai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9822803-667-9822803-1607523475536.jpg)
ये भी पढ़ें-रांचीः अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 21 महीने से था फरार
बीते चार नवंबर को झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास और आरईओ मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय की अपील याचिका खारिज करते हुए सीबीआई कोर्ट की सजा को बरकरार रखा था. सीबीआई कोर्ट ने 2016 में तीनों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देते हुए पांच- पांच साल की सजा और 50- 50 हजार का जुर्माना लगाया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की जानकारी नहीं है.