देवघरः देवघर के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड नहीं बनवाया है. दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से बैद्यनाथ मंदिर के परिसर में 22 और 24 दिसंबर को कैंप लगाया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर (Camp For Ayushman And Ration Card Making) सकते हैं.
ये भी पढे़ं-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, मांगी राज्य के खुशहाली की दुआ
डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देशः इस संबंध में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक कर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पदाधिकारियों और निकाय के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि वैसे लोग जो पात्र हैं, लेकिन अभी तक उनका राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वो कैंप में आकर आवेदन करें. सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलना चाहिए.
सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक लगेगा कैंपःउन्होंने (Deoghar DC Manjunath Bhajantri) कहा कि जानकारी के अभाव में जरूरतमंद सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर परिसर में कैंप सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक लगाया जाएगा. इस दौरान जरूरी कागजात के साथ यहां पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं.
कागजात के साथ पहुंचे शिविरः राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र व्यक्ति को जरूरी कागजात के साथ शिविर में आना होगा. उन्हें अपने आधार कार्ड की छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा. साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा. फॉर्म भरकर जमा करने के बाद संबंधित अधिकारी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. सभी दस्तावेज दुरुस्त पाए गए तो तय समय पर राशन और आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके तत्पश्चात कार्ड धारी इसका लाभ ले सकेंगे.