देवघर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में मास्क, ग्लब्स, साबुन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और न जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसे लेकर देवघर के एक व्यवसायी पंकज मोदी ने टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है.
पाइप से बनी हैंड सेनेटाइजर मशीन
यह सेनेटाइजर मशीन पीवीसी पाइप से बनाई गई है. व्यवसायी मोदी की माने तो कोरोना संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने या किसी वस्तु के छूने से होता है. वस्तु पर इसका संक्रमण काफी समय तक रहता है. ऐसे में सेनेटाइजर इन दिनों सभी की दिनचर्या से जुड़ गया है. एक बोतल सेनेटाइजर को कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सभी का संपर्क होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.