देवघर: कोरोना काल में पिछले चार महीने से लॉकडाउन के कारण सभी बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. ऐसे में सभी बसें जहां की तहां खड़ी हैं. परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में कोई रियायत नहीं मिली है. ऐसे में सभी बस मालिकोंं की माली हालत खस्ता होते जा रही है. बस ऑनरों की मानें तो ड्राइवर से लेकर खलासी तक का भरण पोषण आज तक बस ऑनरों द्वारा किसी प्रकार चलाया जा रहा है.
देवघर में बस ऑनर एसोसिएशन ने किया विरोध-प्रदर्शन, DTO को सौंपा ज्ञापन
देवघर में अन्य राज्यों की तरह टैक्स माफी को लेकर बस ऑनर एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. इसको लेकर डीटीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया है. बस मालिकों की माली हालत खस्ता होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: 3,200 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, राज्य में 2,170 लोग हुए स्वस्थ
ऐसे में सरकार द्वारा बस मालिकों के प्रति कोई नरमी नहीं है. परिचालन बंद है और खर्च जारी है. साथ ही सबसे बड़ा बोझ अब बस ऑनरों के लिए टैक्स हो गया है. बहरहाल एक और अन्य राज्यों में बस ऑनरों के लिए टैक्स में रियायत दी गई है. मगर झारखंड में अब तक किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी गई है, जिसको लेकर आज देवघर बस ऑनर एसोसिएशन ने सड़क मार्च के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, डीटीओ को संबंधित मांगों को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.