झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: बुरे काम करने से रोकने पर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, मदरसे में मारी गोली - मारगोमुंडा पुलिस देवघर

देवघर के बनसिम्मी गांव में युवक ने अपने ही चचेरे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने बुरा काम करने को लेकर डांटा था. कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.

brother shot his cousin in deoghar for stopping him from doing bad deeds
देवघर: बुरे काम करने से रोकने पर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, मदरसे में मारी गोली

By

Published : Apr 4, 2021, 3:06 PM IST

देवघर: मारगोमुंडा थाना इलाके के बनसिम्मी पंचायत के बनसिम्मी गांव में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को शनिवार की रात मदरसे में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक सगीर अंसारी ने कुछ ही दिन पहले चचेरे भाई को बुरे काम नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-गुमला में एक युवक की हत्या, गोली मारकर भागे अपराधी

मदरसे में उतारा मौत के घाट

मदरसे की छत पर सोए सगीर को उठाकर आरोपी भाई ने गोली मार दी और फरार हो गया. जब पिता को मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. फिलहाल मारगोमुंडा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने मारगोमुंडा पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details