झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़े नीर का होगा ब्रांडिंग

देवघर नगर निगम की पहल से अब बाबा मंदिर के शिवलिंग पर चढ़े गंगाजल नालों में नहीं बहेगा, साथ ही इसका ब्रान्डिंग भी किया जाएगा जो आस्था से हो रहे खिलवाड़ अब नहीं होगा.

नीर का होगा ब्रांडिंग

By

Published : Jul 12, 2019, 11:10 PM IST

देवघर:भगवान शंकर के शिवलिंग पर सालों भर लोग देश विदेश से आकर गंगाजल चढ़ाते हैं. श्रावणी मेला में यहां जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है. शिवलिंग पर चढ़े लाखों लीटर गंगाजल नालों में बह जाता है, जिसे लेकर नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:-आरपीएफ रेल आइजी ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट का किया निरिक्षण, श्रावणी मेला को लेकर की सुरक्षा की तैयारी

नगर निगम ईटीपी के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा बाबा भोले के शिवलिंग पर चढ़े गंगा जल, दूध, घी और फूल बेलपत्र सभी का ब्रान्डिंग करने जा रहा है. अब बाबा भोले पर चढ़ा गंगाजल मनसिंघी तालाब में पाइप लाइन द्वारा संचय किया जाएगा, ताकि गंगाजल नालों में न जाए. बाबा पर चढ़े गंगाजल का नीर का ब्रान्डिंग कर मार्केट में उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details