देवघरः पुलिस ने भीम महथा हत्याकांड (Bhima Mahatha murder case)में बड़ा खुलासा किया है. एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सलोनाटांड़ निवासी भीम महथा की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है.
भीम महथा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दोनों आरोपी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
देवघर पुलिस(deoghar police) ने भीम महथा हत्याकांड(Bhima Mahatha murder case) की गुत्थी सुलझा ली है. जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई. आरोपियों में से एक उसका मौसेरा भाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भीम महथा हत्याकांड(Bhima Mahatha murder case) मामले में देवघर पुलिस (deoghar police)को कामयाबी हासिल हुई है. हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया हुआ हथियार और बाइक बरामद कर लिया गया है. मंगलवार को देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट नगर थाने में प्रेस वार्ता कर मीडिया से पूरी जानकारी साझा की. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है. एसपी के मुताबिक भीम महथा एक ही जमीन को अलग-अलग लोगों को बेच दिया करता था और इसके बदले में पैसे भी ठग लिया करता था.
जांच में यह बात सामने आई है कि उसने अपनी एक जमीन के टुकड़े को राजीव रंजन यादव उर्फ रवि को बेच दिया था और उस पर कब्जा दिलाने के नाम पर बार-बार पैसे लेते जा रहा था. घटना के दिन भी उसने ₹7000 राजीव रंजन से लिए थे. वहीं घटना को अंजाम देने में शामिल दूसरा अभियुक्त भीम महथा का अपना मौसेरा भाई मुकेश महथा है. जिसके साथ जमीन का पुराना विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक मुकेश महथा और राजीव रंजन यादव जो कि एक ग्रिल फेब्रिकेशन का काम करने वाला है दोनों ने मिलकर उसे सबक सिखाने की साजिश की. घटना के दिन उसे पान की दुकान पर बुलाया गया और वहां पान मसाला खिला कर गोली मार दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी राजीव रंजन उर्फ रवि अपने पैतृक गांव मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा मुकेश महथा को सलोनाटांड से पकड़ा गया है.