देवघर: जिले में लगने वाले श्रावणी मेले पर रोक लगा दी गई है. 6 जुलाई से आयोजित होने वाले श्रावणी मेले पर रोक लगने और इसे लेकर सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही देवघर जिला प्रसाशन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी पूरे दल बल के साथ दर्दमारा स्थित बिहार से लगते बॉर्डर पहुंची. वहां पहुंचते ही जिलाधिकारी ने पहले से बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और फिर किसी भी सूरत में बाहर की बसों को प्रवेश नहीं कराने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ एसडीएम सदर, एसडीपीओ सदर और जिले के पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे. श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है. ऐसे में अब श्रद्धालु सिर्फ ऑनलाइन ही शिवलिंग का दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी हुई है.