झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक पहुंचे देवघर, कहा- CAA को लेकर विपक्ष कर रही वोट बैंक की राजनीति - BJP MLA Anant Ojha in Deoghar

राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की, जिसमें पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

BJP MLA Anant Ojha worshiped in Baidyanath Dham in deoghar
राजमहल विधायक पहुंचे देवघर

By

Published : Jan 3, 2020, 9:40 PM IST

देवघर: राजमहल के बीजेपी विधायक अनंत ओझा देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने देवघर परिसदन में मीडिया से भी बातचीत की, जिमसें सीएए के अलावा कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.

देखें पूरी खबर

अनंत ओझा ने कहा कि बीजेपी झारखंड प्रदेश के सभी नेता राज्य के सभी जिलों में जाएंगे और जा रहे हैं और जनता को सीएए के बारे में बता रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इस अधिनियम का दुष्प्रचार कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष का होगा गठन, मंदिर के आय का 2.5% राशि असहाय लोगों की मदद के लिए होगी खर्च

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लाकर लोगों को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के मुस्लिम समाज में भ्रम का वातावरण पैदा करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details