देवघरःजिले के मधुपुर अग्रसेन भवन में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से बैठक आयोजित की गई. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने को लेकर रणनीति तैयार की गई.
यह भी पढ़ेंःदेवघर: रीति रिवाज के साथ शीर्ष पर विराजमान किया गया पंचशूल, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
भाजपा जिला अध्यक्ष सह देवघर विधायक नारायण दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायण दास ने कहा कि मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल करना है. इसको लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव जाए और लोगों से मिले.
इस मौके पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशखार स्वामी, संथाल परगना प्रभारी आनंद मोदी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रवानी के साथ साथ पप्पू यादव, अधीर चंद्र भैया, गोपी वर्मन, पप्पू पांडे, संजय यादव, महिला मोर्चा जिला मंत्री सुनीता जयसवाल और रूपा केसरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.