झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद

बुधवार को देवघर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास के नामांकन समारोह में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बीजेपी को अपना समर्थन जरूर देगी.

BJP candidate Narayan Das filed nomination from deoghar assembly seat
नारायण दास

By

Published : Nov 27, 2019, 8:51 PM IST

देवघर:झारखंड में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, इसे लेकर प्रत्याशियों के बीच लगातार नामांकन हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को देवघर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले नारायण दास ने जनसभा को संबोधित किया. नारायण दास की जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचने वाले थे. हालांकि, किसी कारणवश देर से पहुंचे नारायण दास जनसभा से नामांकन के लिए प्रस्थान कर चुके थे और अर्जुन मुंडा इनके समर्थन में सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे.

देखें पूरी खबर


बीजेपी ने बदली झारखंड की तस्वीर
नारायण दास ने अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी विशाल सागर के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान नारायण दास ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल में झारखंड की तस्वीर बदली है. ऐसे में उन्हें जनता का समर्थन जरूर मिलेगा.

देखें नारायण दास ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र


बीजेपी समग्र विकास की करती है बात
वहीं, इस दौरान मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी को पहले भी जनता का आशीर्वाद मिला है और इस बार भी झारखंड की जनता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा. पार्टी घोषणापत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और इसलिए बीजेपी समग्रविकास की बात करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details