देवघरः जेएमएम और भाजपा प्रत्याशी के बीच शुरू से उतार-चढ़ाव के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन विजयी हुए. जेएमएम को 1,10,812 मत और भाजपा प्रत्याशी को 1,05,565 वोट मिले. हफीजुल ने 5247 मत के अंतर से मधुपुर सीट पर झामुमो की झोली में डाल दिया.
हार पर बोले बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह इसे भी पढ़ें- मधुपुर का महामुकाबलाः जीत के बाद हफीजुल अंसारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
आजसू का दामन छोड़ने के बाद भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को उमीदवार बनाया था. लेकिन आखिरी वक्त तक भी बीजेपी इस सीट पर काबिज नहीं हो पाई. हार को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मेरी हार का मार्जिन काफी कम है, इसलिए मैं इसे हार नहीं मानता, मुझे जनता का अपार प्यार मिला है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो कमी हुई है, उसे देखा जाएगा.
पार्टी में हुए भीतरघात को लेकर उन्होंने कहा कि हां, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है, पर मैंने पूरी इमानदारी से एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी है. मुझे मधुपुर की जनता ने जो प्यार दिया इसके लिए मैं उनको सादर नमन करता हूं. आजसू पार्टी से मदद ना मिलने के सवाल पर उन्होंने बंगाल चुनाव की व्यस्तता का हवाला दिया.