मधुपुर उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज
देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव अब हाई प्रोफाइल हो गया है. एक ओर जेएमएम से प्रत्याशी पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं, जिन्हें हाल ही में हेमंत सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह हैं, जिन्होंने मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन चार सेट में नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में अब मधुपुर उपचुनाव पूरे गहमागहमी के बीच होने जा रहा है, जिसकी चर्चा मधुपुर के इलाके में देखी जा सकती है.
इन मुद्दों पर होगा चुनाव
बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अपने प्रस्तावक के साथ उपनिर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा स्वास्थ्य, बिजली, सीवरेज, ड्रेनेज और बेरोजगारी है, जिसको लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी, जबकि जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन का मुद्दा पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा है.
मधुपुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख 30 मार्च थी. जहां जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन की पूरी तैयारी की गई है, साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है.