देवघर में 9 बाइक चोर गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद - देवघर में बाइक चोरी
14:54 January 31
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़
देवघर:जिले में बाइक चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. आए दिन शहर के विभिन्न चौक चौराहों से दिनदहाड़े बाइक चोरी का मामला सामने आ रहा है. बाइक चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए देवघर पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है. टीम ने रविवार को बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो देवघर जिले के विभिन्न थाना इलाके के रहने वाले हैं.
इसे भी पढे़ं: देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से 7 मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का कुछ पार्ट्स और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्जी नंबर प्लेट सहित कई समान बरामद किया गया है. फिलहाल एसआईटी की टीम चोरी की गई बाइक को खपाने वाले गिरोह का तफ्तीश कर रही है.