देवघर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सोमवार को देवघर के बाबाधाम और दुमका के बासुकीनाथ में पूर्जा-अर्चना की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को कार्यकर्ता और समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. लोग उन्हें देखने को लेकर खिड़की और छजे पर चढ़ गए. राजद सुप्रीमों लालू यादव का क्रेज आज भी बरकरार है.
Deoghar News: बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ लालू ने बिताया समय, एक झलक पाने को समर्थक दिखे आतुर - दुमका न्यूज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बाबाधाम और बासुकीनाथ में भोलेबाबा का दर्शन किया. उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ समय बिताया. इस दौरान समर्थक उत्साहित दिखे.
Published : Sep 11, 2023, 3:57 PM IST
लालू के साथ सेल्फी लेने को आतुर:इस दौरान देवघर परिसदन में सफेद कुर्ता पैजामा में जिला और आस-पास के पार्टी के बड़े लीडर लालू यादव से मिलने पहुंचे. साथ में फोटो भी खिंचवाए और सेल्फी लेने को भी आतुर दिखे. वहीं छोटे कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उनकी एक झलक देखने के लिए कार्यकर्ता सर्किट हाऊस की खिड़की और छज्जे पर लटक कर धक्का मुक्की करते दिखे.
बाबाधाम में टेका माथा, लिया आशीर्वाद:बहरहाल लालू यादव निजी कार्यक्रम को लेकर रविवार को बिहार से झारखंड आए थे. रविवार को लालू देवघर पहुंचे थे. उसके बाद सोमवार को बाबाधाम मंदिर पहुंचकर बाबा से आशीर्वाद लिया. उसके बाद देवघर से दुमका के लिए निकल गए. दुमका में बाबा बासुकीनाथ की पूर्जा अर्चना की. बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच कुछ समय बिताया.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू का किया स्वागत:कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी और एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाऊस तक गाड़ियों की एक लंबी रैली लालू के स्वागत में दिखी. लालू यादव के क्रेज का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है, उनकी एक झलक पाने के लिए लिए लोग सड़क किनारे खड़े थे. गौरतलब है किे एक लंबे अर्से के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव देवघर पहुंचे थे. जिसे लेकर कार्यकर्ता से लेकर जनता में एक अलग माहौल देखने को मिला.