देवघर:बाबाधाम में महाशिवरात्रि पर निकाले जाने वाली बारात की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भोलेनाथ आज दूल्हा बनेंगे और गाजे-बाजे के साथ भोलेनाथ की बारात निकलेगी. बारात में सभी देवी-देवता, भूत-पिशाच, गंधर्व, किन्नर, दानव, दैत्य सहित श्रद्धालु बाबा के बारात में शामिल रहेंगे. बाबा नगरी एक बार फिर से बैकुंठ में बदल गया गया है. इस साल महाशिवरात्रि के अवसर पर महाशिवरात्रि समिति के द्वारा सांसद निशिकांत दुबे के निर्देशन और अध्यक्ष अभिषेक झा के नेतृत्व में भव्य बारात निकालने की तैयारी की गई है. वहीं इसको लेकर पूरे बाबा नगरी के एक-एक गली-मोहल्लों में आकर्षक लाईटिंग की गई है. साथ ही शिव बारात को लेकर शहरवासियों से अपील की गई है कि इस बारात में सभी लोग सहयोग करें. यह पूरे देवघरवासियों का कार्यक्रम है.
ये भी पढे़ं-Mahashivratri 2023: भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव, बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़
झांकी में मुख्य आकर्षण मानव दैत्य और पंचनी चुड़ैल होगीः वहीं झांकी को लेकर प्रभारी अभयानन्द झा ने बताया कि झांकी में इस बार का मुख्य आकर्षण मानव दैत्य और पंचनी चुड़ैल होगी. चूंकि भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस बार यूनिक किस्म की लाइटिंग की व्यवस्था भी है.
पुराने रूट से होकर गुजरेगी शिव बारातः वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी विधि-व्यवस्था को लेकर लगातार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पौराणिक परंपराओं के अनुसार शिव बारात अवश्य निकलेगी और अपने पुराने रूट से होकर गुजरेगी. वहीं दो वर्षों के बाद यह आयोजन होने से शहरवासियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. वहीं शिव बारात में शामिल होने के लिए बिहार, बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से भी लोगों के जुटने की संभावना है.
मंदिर में शिवरात्रि के दिन वीआईपी पूजा पर पाबंदीः वहीं मंदिर में भी भीड़ की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है. बताते चलें कि वीआईपी पूजा पर शिवरात्रि के दिन पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, ताकि आम श्रद्धालुओं को पूजा करनें में कोई दिक्कत नहीं हो. वहीं महाशिवरात्रि को लेकर पूरा देवघर श्रद्धालुओं से पट गया है. शहर के सभी होटल फुल हैं. वहीं बाजार में भी चहल-पहल नजर आ रहा है.
महाशिवरात्रि पर देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़ः देवघर में इस वर्ष महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जा रही है. बता दें कि बाबा मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं लंबी कतार नजर आयी. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को जलार्पण कराने की समुचित व्यवस्था की गई थी. महाशिवरात्रि को लेकर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं और मंदिर परिसर में नजर बनाए हुए हैं.
आज मनाया जाएगा भोलेनाथ का विवाह उत्सवः महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव मनाया जाता है. इस वजह से महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में चतुष्प्रहर पूजा होती है और पूजा में सिंदूर चढ़ाने की प्राचीन परंपरा है. सुबह के समय पूजा करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की तीन किलोमीटर लंबी कतार नजर आई.
दो वर्ष के बाद निकलेगी शिव बारातः वहीं दो वर्ष बाद झांकी निकालने की तैयारी चल रही है. महादेव की बारात आज शाम को शहर के नगर स्टेडियम से निकलेगी. पुरोहितों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर इस बार अच्छा संयोग पड़ा है. शनिवार के दिन शिव विवाह है. महोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली बारात की झांकी का 28वां साल है. इसको लेकर पूरे शहर में आकर्षक सजावट की गई है. बाबा मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंडवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर झारखंड की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है.