देवघर: देवनगरी के साथ-साथ लाह उद्योग के नाम से जाना जाने वाले देवघर में में बनने वाली लहठी और चूड़ियों की डिमांड देश और दुनियां में होती है, लेकिन आज यहां का सारा उद्योग ठप पड़ा हुआ है. लॉकडाउन में लाह से चूड़ी बनाने वाले कारीगरों के घर भूखमरी छा गया है. इनकी हालात ऐसे हो गए हैं कि घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा है.
चूड़ी बनाने वाले कारीगर श्रावणी मेले में करोड़ों का करोबार करते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन से पहले बनाई गई चुड़ी महाजनों तक पहुंचा दी गई है, लेकिन अबतक उन्हें पैसे नहीं मिले हैं. क्योंकि महाजनों के चुड़ी की दुकानें भी बंद है. यहां श्रद्धालुओं का या पर्यटकों का आना बंद है. ऐसे में अब इन कारीगरों को परिवार चलाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है.
पर्यटकों का आना है बंद
देवघर में रोजाना लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता था, लेकिन आज कोरोना वायरस के कारण सभी काम ठप हो गया है. लाह उद्योग से जाने जानी वाली शहर आज वीरान है. जहां हर दिन देवघर आने वाले लोग बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पेड़ा प्रसाद के साथ महिलाएं शृंगार का समान लेना नहीं भूलती थी, जहां की चूड़ी पहनकर महिलाएं अपने आपको भाग्यशाली समझती हैं आज वो चूड़ी बनाने वाले कलाकर के घरों में चूल्हा नहीं जल पा रहा है.