झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Good News For Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर को बनाया गया इफको नैनो प्लांट का पार्टनर, मंदिर को सालाना छह करोड़ की होगी आय

देवघर में लगाए जाने वाले इफको नैनो प्लांट का पार्टनर बाबा मंदिर को भी बनाया गया है. इससे मंदिर को सालाना छह करोड़ की आय होगी. उक्त राशि से मंदिर और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. यह जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2023/6_05022023124152_0502f_1675581112_901.jpg
Baidyanath Temple Deoghar

By

Published : Feb 5, 2023, 3:55 PM IST

देवघर: देवघर के जसीडीह में इफको का नैनो प्लांट लगने से बाबा मंदिर का भी विकास होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी, संयुक्त उपाध्यक्ष बलवीर सिंह और एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने संयुक्त रूप से प्लांट के लिए भूमि पूजा की थी. इस दौरान गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि इफको के इस कारखाने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को पार्टनर बनाया गया है.

ये भी पढे़ं-Home Minister Amit Shah ने किया इफको के नैनो फैक्ट्री का शिलान्यास, कहा- सबसे भ्रष्ट है जेएमएम की झारखंड सरकार

यूरिया की हर एक बोतल पर एक रुपए बाबा मंदिर को जाएगाः गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि यूरिया की हर एक बोतल से एक रुपए बाबा मंदिर को जाएगा. इस प्रकार सालाना छह करोड़ बोतल के उत्पादन से हर साल बाबा मंदिर को छह करोड़ रुपए मिलेंगे. इस राशि से बाबा मंदिर और आसपास के इलाकों में विकास कार्य किया जाएगा.

केंद्र सरकार के बजट से आदिवासियों को होगा फायदाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि अभी आम बजट आया है. इस केंद्रीय बजट में सात लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे. वहीं 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाएं पेश की हैं.

देवघर में इफको प्लांट लगने से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस फैसले से निश्चित ही स्थानीय लोगों के साथ इफको प्लांट के आसपास क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को इसका लाभ मिलेगा.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर नैनो के संयुक्त महाप्रबंधक अमरकांत चौधरी, राज्य मार्केटिंग प्रबंधक यूके सिन्हा, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ दीपांकर चौधरी और स्टेट डेलीगेट डॉ अरुण गुटगुटिया भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details