देवघर:जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने से अब सड़क मार्ग से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं रह गया है. जिले में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका प्रमुख कारण प्रसाशनिक लापरवाही सहित बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था है. इसके साथ ही दुर्घटना का दूसरा प्रमुख कारण सड़कों पर बने अंधे मोड़, सड़क की जर्जरता भी हैं.
इसी कड़ी मेंजिले के मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के हरलाटांड़ मोहस्ता के निकट सड़क कई वर्षों से जर्जर हो चुकी है. साथ ही सड़क के बीच में गड्ढा बन गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.