झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः सावन महीने में सदर अस्पताल को मिली थी 5 बाइक एम्बुलेंस, अब रखे-रखे फांक रही है धूल - देवघर में बाइक एम्बुलेंस की स्थिति खराब

देवघर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 बाइक एम्बुलेंस मुहैया कराई गई थी. सावन के बाद 5 में से 2 को अपनी जगह पहुंचा दिया गया लेकिन 3 बाइक एम्बुलेंस अभी भी धूल फांक रही हैं. विभागीय उदासीनता के कारण अब तक इन्हें सही जगह पहुंचाया नहीं जा सका है.

बाइक एम्बुलेंस

By

Published : Oct 20, 2019, 10:48 PM IST

देवघरः सरकार स्वास्थ्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लाखों खर्च कर रही है. इसी के तहत देवघर में स्वास्थ्य विभाग को इंडियन ऑयल की तरफ से 5 बाइक एम्बुलेंस दी गई थी. जिसका लाभ सावन महीने में श्रद्धालुओं को दिया गया. जिसके बाद पांचों बाइक एम्बुलेंस अब सिविल सर्जन कार्यालय के नीचे पानी और धूल फांक रही हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 5 में से 2 बाइक एंबुलेंस अपनी जगह तो जरूर भेज दी गई हैं, लेकिन अब भी 3 बाइक एम्बुलेंस पानी और धूल फांकने को मजबूर हैं. इन बाइक एम्बुलेंस के पहिए में न हवा है और न ही इसकी देख-रेख हो रही है. जब ईटीवी भारत ने इस बाबत सिविल सर्जन से पूछा तो उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल ने 5 बाइक एम्बुलेंस सावन महीने में दिया था. उन्होंने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण अबतक 3 महीने में महज 2 ही एम्बुलेंस को ही गांव पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-RIMS ने दो मरीजों के मुंह के कैंसर का सफल इलाज कर रचा कीर्तिमान, परिजनों ने कहा- रिम्स ने दिया जीवनदान

बहरहाल, बाइक एम्बुलेंस एक ऐसी व्यवस्था है जहां बड़ी एम्बुलेंस नहीं जा सकती है. वहां बाइक एम्बुलेंस आसानी से जा सकती है. लोगों को इसकी सुविधा मिल सकती है. मगर विभागीय लापरवाही के कारण बिना देख-रेख के आज लाखों की बाइक एम्बुलेंस लाचार और बेबस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details