झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में बाबूलाल मरांडी की जनसभा, कहा- जेवीएम झारखंड को बनाएगा किसानों के लिए सिंचित राज्य

झारखंड में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. देवघर में चौथे चरण में मतदान होना है इसे लेकर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

Babulal Marandi held public meeting in Deoghar
बाबूलाल मरांडी की जनसभा

By

Published : Dec 6, 2019, 7:14 PM IST

देवघर:आगामी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर को होना है. इसे लेकर देवघर और मधुपुर विधानसभा में सभी दलों के प्रत्याशी जन संपर्क अभियनान में जुटे हुए हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कई वादे भी कर रहे हैं. वहीं, अब चुनावी जनसभा के लिए स्टार प्रचारकों का उड़नखटोले भी उड़ने लगा है.

देखें पूरी खबर

शुक्रवार को मोहनपुर के हटिया मैदान में जेवीएम सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से देवघर विधानसभा से एकलौति महिला प्रत्याशी निर्मला भारती को भारी मतों से वोट देने की अपील की. जेवीएम सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी विफलता को भी गिनाया.

इसे भी पढे़ं:-चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, पोलिंग पार्टियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

बीजेपी सरकार पर जेवीएम सुप्रीमो का निशाना
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में 11 लाख राशन कार्ड और ढाई लाख बुजुर्गों का पेंशन रद्द किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भूख से कई लोगों की मौत हो गई और कई किसानों ने आत्महत्या कर ली. मतदाताओं से उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हर गली मुहल्लों में स्कूल खुलवाई और रघुवर सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करा दिया, अगर हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो सभी स्कूलों को फिर से खुलवा दिया जाएगा.

जनता से बाबूलाल मरांडी ने किए कई वादे
जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद झारखंड किसानों के लिए सिंचित राज्य बनेगा और राज्य में सेविका, सहायिका, पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोरी, डकैती, हत्या और मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ती जा रही है, जिसपर हमारी सरकार बनने के बाद लगाम लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details