देवघर: लॉकडाउन के बाद भी कई चीजें अभी तक सामान्य नहीं हो पाई हैं. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सभी स्कूल-कॉलेज से लेकर छोटे-बड़े शिक्षण संस्थान अभी भी बंद हैं. ऐसे में देवघर स्थित बाबा मंदिर के एक पुरोहित गरीब और सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, वह भी निःशुल्क.
एक पुजारी देवघर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जला रहे हैं. बाबा मंदिर के एक पुरोहित जय मिश्रा आज भी अपने पुरखों की ख्वाहिशें पूरी करने में लगे हुए हैं. वो बताते हैं कि उनके दादा अपने समय में कुछ बच्चों को रिखिया स्थित पेड़ के नीचे नि:शुल्क शिक्षा दिया करते थे. जिसके बाद पुरोहित जय मिश्रा के पिता भी कुछ इसी तरह लोगों की सेवा और समाज के बच्चों को शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. ऐसें में अपनी खानदानी परंपरा को निर्वहन करते हुए जय मिश्रा आज कुछ उसी अंदाज में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं.