झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: रंगदारी नहीं देने पर हीरो शोरूम के मालिक पर जानलेवा हमला, पुलिस हिरासत में एक आरोपी - Madhupur News

देवघर के पथरोल थाना क्षेत्र में चार युवकों ने मिलकर मधुपुर हीरो शोरूम के मालिक की पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. रंगदारी नहीं देने पर शोरूम के मालिक के साथ मारपीट की गई है. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

attacked-on-hero-showroom-owner-for-not-paying-extortion-in-deoghar
शोरूम के मालिक पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 11, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:10 PM IST

देवघर: जिले के पथरोल थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर मधुपुर हीरो शोरूम के मालिक संजय झा पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. स्थानीय युवकों ने ही संजय झा के साथ लाठी-डंडे और लोहे के रड से मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:झारखंड में 25 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिर्फ देवघर से 16 पकड़े गए; फोन पर ओटीपी लेकर लोगों को लगाते थे चूना

शोरूम के मालिक संजय झा ने पुलिस को बताया कि पथरोल के मटियारा गांव के पास मधुपुर-सारठ एनएच सड़क के किनारे वो अपनी जमीन की चारदिवारी करा रहे हैं, वो राज मिस्त्री और मजदूर को पैसा देने के लिए वहां गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे चार युवकों ने उनसे रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर सभी ने मिलकर संजय झा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पथरोल थाना पहुंचाया और मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

संजय पर लोहे के रड से वार

संजय झा ने पुलिस को बताया कि चार युवकों ने मिलकर उनके गर्दन पर लोहे के रड से प्रहार किया गया, जिससे वो बेहोश होकर गिर गए. उन्होंने बताया कि एक युवक के कमर में देसी कट्टा भी था, संयोग अच्छा था कि आवाज लगाने पर मौके पर कुछ लोग पहुंच गए, जिसे देखकर सभी फरार हो गए. संजय से कितनी रंगदारी मांगी गई है यह बात अभी सामने नहीं आई है. संजय का इलाज मधुपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details