देवघरः जिला में आतंकवाद निरोधी दस्ता ने मॉक ड्रिल किया है. देवघर एयरपोर्ट में एटीएस का मॉक ड्रिल हुआ (ATS mock drill at Deoghar airport) है. देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने गुरुवार को संपूर्ण एयरपोर्ट परिसर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा के संबंध में विस्तार से समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें- रांची देवघर हवाई सेवा पर मंडराया खतरा, लो विजिबिलिटी बना कारण, दिसंबर तक संशय बरकरार
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त आतंकवाद निरोधी दस्ता के द्वारा एयरपोर्ट सुरक्षा (Deoghar airport Security) को लेकर मॉक ड्रिल कराया. इस दौरान यहां उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए दस्ते की टाइमिंग व रिस्पॉन्स जांचने के लिए एक सफल अभ्यास करवाया. साथ ही आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ-साथ देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को एयरपोर्ट पर होने वाली किसी भी प्रकार की सुरक्षा सेंध की संभावना पर निगरानी रखने व आतंकी हमला होने की स्थिति में किये जाने वाले कार्रवाई से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया एसपी ने देवघर एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले यात्रियों की किसी प्रकार से जांच करने व उनके किन गतिविधियों पर विशेष नजर रखनी है. इस संबंध में एसपी ने एयरपोर्ट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देशित किया. इस मौके पर एयरपोर्ट में पदस्थापित डीएसपी सुमन आनंद व सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल एटीएस टीम के साथ किया गया क्योंकि भविष्य में किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है, जिसको लेकर ये मॉक ड्रिल देवघर अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस और एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से किया.
आतंकवाद निरोधी दस्ता का मॉक ड्रिल