झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में बाबा मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा - वातावरण में धूल

देवघर में दोपहर को आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. सूर्य के चारों तरफ एक अनोखा गोलाकार रिंग दिख रहा था. ऐसा लग रहा था मानों जैसे किसी ने सूर्य को एक गोले में कैद कर लिया हो. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही लोग इस अद्भुत नजारे को देखने अपने छतों पर पहुंच गए.

amazing-view-over-baba-temple-in-deoghar
अद्भुत नजारा

By

Published : Apr 15, 2021, 4:59 PM IST

देवघर: शहर में दोपहर को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. अचानक लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखा गोलाकार रिंग देखा. सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने आसमान में बड़ा गोला बना दिया हो और सूर्य को उसमें कैद कर दिया हो. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही लोग इस अद्भुत नजारे को देखने अपने छतों पर पहुंच गए.

आसमान में अद्भुत नजारा

इसे भी पढे़ं: देवघर के बाबा धाम में पूजा को लेकर कांग्रेस विधायक व बीजेपी सांसद में तीखी नोकझोक

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने इसे एक सामान्य बात बताते हुए कहा कि जब वातावरण में धूल के अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है, तो उसका संपर्क पर्याप्त नमी से हो जाता है, सूरज की किरणों के टकराने पर धूल कण के संपर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती है, जिससे सूर्य की रोशनी का रिफ्लेक्शन चेंज होता है और यह प्रक्रिया हमें गोल घेरे के रूप में दिखाई देती है.

रिंग में सूर्य

यह नजारा बाबा मंदिर के गुम्बज से देखने से और भी खूबसूरत लग रहा था, जिसे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. नजारा देखने लोग अपने-अपने छतों पर भी चढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details