झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संतान की चाह में महिला की हत्या का आरोप, पति के खिलाफ एफआईआर - संदिग्ध हालात में मौत

देवघर में महिला की हत्या (Murder in deoghar) का आरोप उसके पति पर लगाया गया है. इस मामले में मायकेवालों ने उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

allegation-on-husband-for-murder-in-deoghar-for-child
संतान की चाह में महिला की हत्या का आरोप, पति के खिलाफ एफआईआर

By

Published : Sep 21, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 7:34 PM IST

देवघर: देवघर में महिला उत्पीड़न के मामले अब सारी सीमाएं पार करने लगी है. इसी कड़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. आरोप है कि संतान की चाह में उसकी हत्या (Murder in deoghar) कर दी गई. उससे काफी समय से संतान के लिए मारपीट की जा रही थी. मामला देवघर के नगर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें-बिहार-झारखंड सीमा पर माओवादियों का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर विनय गिरफ्तार, 15 लाख का था इनाम

झारखंड के देवघर में नगर थाना इलाके के जूनपोखर में एक महिला जूही कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर पर मायके वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. मायकेवालों का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी 2016 में की थी. उनका आरोप है कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही उसका पति मानीलाल वर्णवाल दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. बाद में संतान के लिए प्रताड़ना बढ़ा दी गई.

मृतका के भाई ने बहनोई पर लगाया आरोप

मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुरालवालों ने मंगलवार रात उनकी बेटी की खुदकुशी करने की जानकारी दी. लेकिन पूछताछ करने पर सच्चाई अलग निकली. लड़की के घर वालों ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मायकेवालों ने थाने में जाकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. मृतका का पति फरार है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details