मधुपुर, देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इसी क्रम में मधुपुर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि गंगा नारायण सिंह ने नामांकन के चौथे दिन सबसे पहला नामांकन दर्ज कराया है.
आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगी उनकी पहली प्राथमिकता - ajsu candidate from madhupur assembly seat
सोमवार को मधुपुर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जनता का उन्हें समर्थन मिलता है तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें: नामांकन करने आए CPI प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने NH जाम कर किया विरोध
स्वास्थ्य होगी पहली प्राथमिकता
नामांकन के बाद गंगा नारायण सिंह ने अपने प्रस्ताव के साथ पर्चा दाखिल करते हुए मौके पर कहा कि वे चुनाव में स्वास्थ्य का मुद्दा लेकर लोगों के बीच जाएंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए गंगा नारायण सिंह ने कहा कि अगर लोगों का समर्थन मिला तो मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. बता दें कि नामांकन करने आए गंगा नारायण सिंह के साथ कोई भी कार्यकर्ता और समर्थक नहीं थे, पूरे साधारण तरीके से उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस सीट से वे जीत जरूर दर्ज करेंगे.