झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर को जल्द मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा - Construction of airport accelerated in deoghar

देवघर में हवाई अड्डे का परिचालन जल्द ही शुरू करने के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. हवाई अड्डा का निर्माण कार्य 75% पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मुताबिक जल्द ही हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हो जाएगा.

airport-will-begin-in-deoghar
देवघर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जारी

By

Published : Jan 11, 2021, 7:53 AM IST

देवघर: जिले को अब बहुत जल्द हवाई अड्डा की सौगात मिलने वाली है. देवघर के कुंडा स्थित हवाई अड्डा का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. जिसके लिए लगातार एयरपोर्ट ऑथोरिटी और जिला प्रशासन समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य में तेजी ला रही है. जहां रनवे का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन आज, गुरुजी के संघर्ष से जुड़ी 3 पुस्तकों का CM करेंगे लोकार्पण

जल्द शुरू होगा परिचालन

देवघर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर का निर्माण कार्य 80 फीसदी हो चुका है. टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइनिंग भी पूरी हो चुकी है और अब ग्लास के साथ फिनिसिंग बाकी है. वहीं टर्मिनल बिल्डिंग की सड़क का भी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. देवघर हवाई अड्डा को मिलने वाली बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था हो चुकी है. हवाई अड्डा के लिए सबसे बड़ी समस्या सातर रोड है, जिसे बंद कराया जा रहा है. देवघर हवाई अड्डा का काम पूरा होने के बाद लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के अनुसार देवघर हवाई अड्डा से हवाई परिचालन के लिए कई डोमेस्टिक भारतीय विमान कंपनियों की लगातार बातचीत चल रही है.

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
देवघर हवाई अड्डा परिचालन शुरू होने से बाबा मंदिर आने वाले लोगों की में इजाफा होगा, साथ ही यहां के पर्यटन क्षेत्र का भी विस्तार होगा. जिससे प्रति माह 20 से 25 हजार लोगों के आने की संभावना है. यहां के होटल व्यवासियों से लेकर अन्य व्यवसायियों को बढ़ावा मिलेगा. देवघर हवाई अड्डा से तीन राज्य बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लगभग 12 से 15 जिले के लोगों के इस हवाई अड्डा से यात्रा करने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details