झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवंबर से शुरू होगा देवघर एयरपोर्ट से हवाई परिचालन, पर्यटन के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बाबाधाम नगरी देवघर से नवम्बर के पहले सप्ताह से हवाई परिचालन शुरू हो जाएगा. हवाई अड्डा बनने से यहां न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जोरों पर है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी खुशी है.

देवघर एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट

By

Published : Sep 15, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 10:41 PM IST

देवघरः देवघर के कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डा से नवम्बर के पहले सप्ताह से हवाई परिचालन की शुरुआत की खबर से देवघर सहित पूरे संताल में हर्ष है. वहीं हवाई परिचालन शुरू होने पर स्थानीय लोगों सहित बाबा मंदिर पुरोहित और व्यवसायियों में एक नई किरण दिखाई दे रही है जहां अब पर्यटन का बढ़ावा के साथ उद्योग लगने से पलायन रुकने की आशा है.

देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं जल्द

देवघर हवाई अड्डा के निर्माण में राज्य सरकार द्वारा कुल लगभग 653.75 एकड़ जमीन मुहैया कराई है जिसमें 25 00 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे के साथ दोनों और 7.5 मीटर का सोल्डर है. एयरपोर्ट ग्राउंड में एटीसी टावर,डीआरडीओ

बिल्डिंग, फायरस्टेशन, सिविल, मेकेनिकल, हॉर्टिकल्चर, सीएनएस, टर्मिनल बिल्डिंग, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल वर्क शॉप में कुल 401.34 करोड़ की लागत लगाई गई है. जिस रनवे पर एयरबस 320 उतरेगा और एप्रॉन में एक साथ तीन हवाई जहाज रह पाएगा, तो बाबा मंदिर आकृति की तर्ज पर भवनों को सुसज्जित किया जाएगा जिससे यात्री उतरते ही भक्तिभाव में होंगे.

एजीएम टोप्पो के अनुसार देवघर के कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जोरों पर है और दिसंबर के अंत तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने की उम्मीद है. इससे पहले रनवे तैयार कर लिया गया है और अब कार्य अंतिम चरण में है और रनवे तैयार हो जाने के कारण हवाई परिचालन शुरू नवम्बर के पहले सप्ताह से कर दिया जाएगा.

जिसके लिए उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुद हवाई अड्डा का जायजा लिए और इसी सप्ताह एयरलाइंस अधिकारियों संग बैठक कर हवाई परिचालन को लेकर सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी कुछ जगहों के लिए परिचालन शुरू होगा हालांकि देवघर सहित संताल परगना में आबादी कम है और डिमांड ज्यादा प्रतिवर्ष लोग करोड़ों में आते हैं और पूरी तरह से हवाई अड्डा निर्माण पूरी होते ही और भी हवाई परिचालन में विस्तार किया जाएगा, जिससे संताल परगना में पर्यटन के साथ साथ उद्योग धंधे भी बढ़ेंगे.

साथ ही एयरपोर्ट के आसपास के इलाके को एयरोसिटी में भी विस्तार की योजना है. वही स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह हवाई अड्डा एक बड़ा वरदान होगा. बताते चलें कि इस हवाई अड्डा निर्माण में सांसद निशिकांत दुबे का प्रयास रंग लाया और आज अब बनकर लगभग तैयार है बस देरी है तो हवाई जहाज का उड़ान भरना.

देवघर में हवाई परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों और बाबा मंदिर पुरोहितों में खुशी की लहर है. बाबा मंदिर पुरोहित बताते हैं कि अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु जोकि समयाभाव में नही पहुंचने वाले श्रद्धालु अब आसानी से कम समय में बाबा दर्शन कर पाएंगे जिससे सभी में खुशी है.

यहां भी पढ़ेंःझारखंड-बिहार सीमा पर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी, नक्सल इलाका का फायदा उठा रहे माफिया

वहीं स्थानीय लोग बताते है कि देवघर से हवाई परिचालन शुरू होने से काफी हर्ष है अब लंबी यात्राएं सिमटकर कुछ घंटों की हो जाएगी, रोजगार का सृजन होगा. देवघर के एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मलिक बताते हैं कि देवघर से हवाई परिचालन शुरू होने से खासकर व्यवसायी वर्गों में खासा उत्साह है.

हवाई परिचालन शुरू होने से देवघर सहित पूरे संताल परगना का अर्थव्यस्था में बदलाव आएगा. उद्योग धंधे लगने की संभावना है जिससे रोजगार सृजन होगा तो पर्यटन में भी बढ़ावा मिलेगा.

बाइट आलोक मल्लिक,एफजेसीसीआई क्षेत्रीय उपाध्यक्ष.भियो फाइनल- कुल मिलाकर देवघर में हवाई परिचालन की शुरुआत नवम्बर में होने की खबर से पूरे संताल में खुशी की लहर है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details