झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में AIIMS का कार्य प्रगति पर, केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव ने लिया निर्माण कार्य का जायजा

देवघर के देवीपुर में एम्स का काम तेज गति से चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए.

AIIMS -work-in-progress-in-deoghar
देवघर

By

Published : Mar 16, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 2:00 PM IST

देवघरः जिले के देवीपुर में एम्स का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में आज केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने एम्स में निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एम्स का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. संभावना है कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरे हो जाएंगे.

देवघर में AIIMS का कार्य प्रगति पर.

उन्होंने बताया कि मार्च 2021 तक यहां 300 बेड का हॉस्पिटल शुरू करने का प्रस्ताव है. एम्स का प्रोजेक्ट सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी वर्ष जुलाई से यहां ओपीडी भी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंःCM करेंगे हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की होगी समीक्षा

बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने देवघर एम्स के लिए संचालित शैक्षणिक सत्र के तहत अस्थाई कैंप का भी निरीक्षण किया. इससे पहले जिला के आला अधिकारियों के साथ भी उन्होंने बैठक कर एम्स कार्य प्रगति की समीक्षा की.

Last Updated : Mar 16, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details